विज्ञापन

दिल्ली में दीवाली के 7 दिन बाद भी जहरीली बनी हुई है हवा, AQI 400 के पार

Delhi Pollution : अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर बनी हुई है. हालात इतने खराब है कि कुछ जगहों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है.

दिल्ली में दीवाली के 7 दिन बाद भी जहरीली बनी हुई है हवा, AQI 400 के पार
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दीवाली खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन प्रदूषण का असर किसी भी तरह से कम होते हुए नहीं दिख रहा है. दिल्ली की आवो हवा में घुला जहर लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर बनी हुई है. हालात इतने खराब है कि कुछ जगहों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर में हालात बेहद खराब होते हुए नजर आ रहे हैं. प्रदूषण के मामले में राजधानी सबसे प्रदूषित 10 शहरों में पहले नंबर पर आ गई है. गुरुवार सुबह दिल्ली इस सूची में पहले नंबर पर है. यहां का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

डेटा के मुताबिक आनंद विहार का एक्यूआई गुरुवार सुबह 425 बना हुआ है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं वजीरपुर के हालात भी बहुत ही खराब हैं. यहां सुबह एक्यूआई 428 रहा. 

Latest and Breaking News on NDTV

द्वारका सेक्टर 8 में भी प्रदूषण से बुरा हाल है. सुबह 6 बजे एक्यूआई 368 पहुंच गया. अलीपुर में भी हवा की गुणवत्ता 386 के साथ बहुत ही खराब दर्ज की गई है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हवा की क्वालिटी 431 दर्ज की गई.वहीं विवेक विहार में  बहुत ही खराब 408 बनी हुई है. सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली के NSIT द्वारका में हवा की क्वालिटी 388 दर्ज किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में स्मोग से बुरा हाल

दिल्ली में एक ओर सर्दी दस्तक दे रही है. अब सुबह और शाम के वक्त राजधानी का मौसम ठंडा होने लगा है लेकिन दूसरी ओर प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. हवा बेहत खराब हो चुकी है कि लोगों के लिए सांस ले पाना दूभर हो गया है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खराब हवा बेहद चिंताजनक है. इस वजह से जरूरी है कि घर से निकलने से पहले मास्क का इस्तेमाल करें. 

दिल्ली का इलाका

AQI @ 7.00AM

कौन सा 'जहर'

कितना औसत
मुंडका419PM 10 लेवल हाई404
वजीरपुर428PM 10 लेवल हाई424
जहांगीरपुरी431PM 10 लेवल हाई413
आरके पुरम378PM 2.5 का लेवल हाई378
ओखला 368PM 2.5 लेवल हाई368
बवाना409PM 2.5 का लेवल हाई409
विवेक विहार408PM 2.5 लेवल हाई408
नरेला382PM 2.5 लेवल हाई382
अशोक विहार417PM 2.5 का लेवल हाई417
द्वारका378PM 2.5 लेवल हाई378
पंजाबी बाग388PM 2.5 का लेवल हाई388
रोहिणी404PM 2.5 लेवल हाई404

सबसे खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (जो हरदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, यह बुधवार 351, मंगलवार को 373, सोमवार को 381 और रविवार को 382 दर्ज किया गया था. बुधवार को शहर भर के सात स्टेशनों पर वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया. आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, रोहिणी, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और विवेक विहार में हवा बहुत ही खराब दर्ज की गई.

Latest and Breaking News on NDTV

अक्टूबर में प्रदूषण की लिस्ट में दिल्ली टॉप-10 में

दिल्ली अक्टूबर महीने में भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा और राष्ट्रीय राजधानी की हवा में ‘पीएम 2.5' का औसत स्तर 111 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था, ये जानकारी एक नए विश्लेषण से सामने आई थी. स्वतंत्र थिंकटैंक ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर' (सीआरईए) के विश्लेषण से पता चला है कि अक्टूबर में भारत के सभी शीर्ष 10 प्रदूषित शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौजूद थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: