एक आपराधिक मामले में गवाह महिला को सुरक्षा न देने के चलते गोविंदपुरी थाने के एसएचओ समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि, इस महिला को दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के एसएचओ ने कोर्ट के आदेश के बावजूद सुरक्षा मुहैया नहीं कराई थी. एसएचओ की इस लापरवाही के चलते गवाह महिला की हत्या हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नंदू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी झारना के परिवार पर जानलेवा हमला किया था.
चार साल के बच्चे की नादानी पर पड़ोसी की हैवानियत, कर दिया मासूम की मां का कत्ल
केस में गवाह नंदू की पत्नी को बनाया गया था. पत्नी अब पति के खिलाफ अदालत में गवाही देने वाली थी, तभी नंदू को जेल भेज दिया गया, कुछ महीनों बाद नंदू जब जेल से वापस आया तो अपनी पत्नी झारना और उसके पूरे परिवार को धमकाने लगा, जब वो लगातार गवाही से मुकर जाने के लिए दवाब बनाने लगा तो झारना ने अदालत से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई, जिसके बाद दिल्ली की अदालत ने एसएचओ को महिला गवाह को सुरक्षा देने का आदेश जारी किया. लेकिन गोविंदपुरी थाने के एसएचओ ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया.
Delhi Crime News: ओपन पार्क में जिम को लेकर खूनी लड़ाई, युवक की हत्या
दिल्ली पुलिस के एसएचओ की लापरवाही के चलते आरोपी नंदू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएचओ प्रेम चन्द्र खंडूरी, सब इंस्पेक्टर अमित और एएसआई अयाज को सस्पेंड किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं