विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2022

देश के नामी न्यूज चैनलों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

पता चला कि आरोपी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके के रहने वाले हैं, जांच के आधार पर 26 साल के विशाल और 24 साल के अरबाज खान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया. 

देश के नामी न्यूज चैनलों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
करी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली:

पूर्वी जिले की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो देश के नामी न्यूज चैनलों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करते थे और नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों से 5 से 70 हज़ार रुपये तक वसूलते थे.  पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक, मंडावली की रहने वाली अंजलि कश्यप नौकरी की तलाश में थी. जुलाई 2022  में उन्हें एक प्रमुख समाचार चैनल के प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया.

उसने उसे एक समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में नौकरी देने का वादा किया और नौकरी लगवाने के नाम पर किसी न किसी बहाने से कुल 60,000/- रुपये ले लिए. इसके बाद उन्होंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया.  इस धोखाधड़ी के मामले में 23 जुलाई 2022 को साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली थी. 

जांच के दौरान आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड, बैंक खाते और लेनदेन की जानकारी ली गई. पता चला कि आरोपी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके के रहने वाले हैं, जांच के आधार पर 26 साल के विशाल और 24 साल के अरबाज खान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया. 

पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि वे प्रमुख नौकरी पोर्टलों से नौकरी के इच्छुक लोगों की जानकारी लेते थे. उसके बाद वे प्रमुख समाचार चैनल के तहत चलने वाली प्लेसमेंट एजेंसी का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हुए उनसे फोन पर संपर्क करते थे. इसके बाद नौकरी लगवाने के बहाने ठगी को अंजाम देते थे. 
 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-कैसे धक्का देकर प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: