आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को एक महिला और उसके बीमार बेटे से मिलने के लिए अपने काफिले को कुछ देर के लिए रोका और फिर उनकी मदद की.
मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने काकीनाडा जिले के तुनी की अपनी यात्रा के दौरान भीड़ के बीच एक महिला को देखा जो अपने बेटे को गोद में लिए हुए थी. महिला अपने बेटे की बीमारी के लिए मदद मांग रही थी. जिसे देखकर रेड्डी ने अपने काफिले को कुछ देर के लिए रोका और उससे बात की.
AP CM Jagan Mohan Reddy stopped his convoy to help out a mother with a child who was unwell. In Kakinada.#Kakinada #AndhraPradesh pic.twitter.com/jXNJwHYf7x
— Sathwika (@Sathwi24122016) August 4, 2022
प्रतिपाडु निर्वाचन क्षेत्र के संखवरम मंडल के मंडपम गांव की रहने वाली महिला तनुजा ने मदद मांगने के लिए अपने बेटे की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को बताया.
बाद में उन्होंने जिलाधिकारी को तत्काल महिला और उसके बेटे की मदद करने का आदेश दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं