विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2022

VIDEO : मुख्यमंत्री ने महिला और उसके बेटे की मदद के लिए रोका अपना काफिला

मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने काकीनाडा जिले के तुनी की अपनी यात्रा के दौरान भीड़ के बीच एक महिला को देखा जो अपने बेटे को गोद में लिए हुए थी.

VIDEO : मुख्यमंत्री ने महिला और उसके बेटे की मदद के लिए रोका अपना काफिला

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को एक महिला और उसके बीमार बेटे से मिलने के लिए अपने काफिले को कुछ देर के लिए रोका और फिर उनकी मदद की. 

मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने काकीनाडा जिले के तुनी की अपनी यात्रा के दौरान भीड़ के बीच एक महिला को देखा जो अपने बेटे को गोद में लिए हुए थी. महिला अपने बेटे की बीमारी के लिए मदद मांग रही थी. जिसे देखकर रेड्डी ने अपने काफिले को कुछ देर के लिए रोका और उससे बात की.

प्रतिपाडु निर्वाचन क्षेत्र के संखवरम मंडल के मंडपम गांव की रहने वाली महिला तनुजा ने मदद मांगने के लिए अपने बेटे की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को बताया.

बाद में उन्होंने जिलाधिकारी को तत्काल महिला और उसके बेटे की मदद करने का आदेश दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com