विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2020

COVID-19: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1299 नए मामले, रिकवरी रेट 89.82 प्रतिशत हुआ 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1299 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 15 मरीजों की जान गई है.

COVID-19: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1299 नए मामले, रिकवरी रेट 89.82 प्रतिशत हुआ 
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1.41 लाख के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख के पार हो गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में करीब 1,300 COVID-19 के मामले आए हैं. दिल्ली सरकार के 6 अगस्त के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.82 प्रतिशत पर है, दूसरे शब्दों में कहें तो यहां एक्टिव मरीज़ (Active Cases) 7.31 प्रतिशत की बचे हैं जबकि 2.86 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है. 

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1299 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 15 मरीजों की जान गई है. दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 1,41,531 पर पहुंच गए हैं. पिछले 24 घण्टे में 15 मरीजों की मौत से यहां वायरस से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4059 हो गया है. 

दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अच्छा है. पिछले 24 घंटे में 1008 मरीज़ ठीक हुए और अब तक कुल 1,27,124 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10,348 है. होम आइसोलेशन में 5244 मरीज हैं. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 20,436 टेस्ट हुए. इसमें 5737 RT-PCR टेस्ट और 14,699 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. दिल्ली में अब तक कुल 11,20,318 टेस्ट हुए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com