विज्ञापन

रक्षा मंत्रालय ने चिनूक हेलीकॉप्टर का मॉडल गायब होने की खबरों को किया खारिज

अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ में वृंदावन योजना क्षेत्र के सेक्टर 20 में एक हेलीकॉप्टर का मॉडल खराब हालत में था और सुरक्षा कर्मियों की सिफारिश के बाद इसे हटा दिया गया.

रक्षा मंत्रालय ने चिनूक हेलीकॉप्टर का मॉडल गायब होने की खबरों को किया खारिज
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि 2020 में रक्षा प्रदर्शनी (डेफएक्सपो) में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा लगाया गया चिनूक हेलीकॉप्टर का एक मॉडल गायब हो गया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने कहा कि डीआरडीओ ने कभी भी लखनऊ में हेलीकॉप्टर का कोई मॉडल नहीं लगाया.

उन्होंने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘डेफएक्सपो 2020 के दौरान लखनऊ में डीआरडीओ द्वारा लगाये गये चिनूक हेलीकॉप्टर के मॉडल के गायब होने की खबर भ्रामक है.''

बाबू ने कहा, ‘‘चिनूक बोइंग द्वारा बनाया गया है और डीआरडीओ ने कभी भी लखनऊ में हेलीकॉप्टर का कोई मॉडल नहीं लगाया है. डेफएक्सपो 2020 के आयोजन के दौरान कोई भी उत्पाद या मॉडल गायब नहीं हुआ.'' डीआरडीओ ने भी इन खबरों को ‘‘भ्रामक'' बताया.

उसने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘ऐसी खबर चल रही है कि डीआरडीओ ने डेफएक्सपो 2020 के दौरान लखनऊ में चिनूक हेलीकॉप्टर मॉडल लगाया था और मॉडल अब गायब है.''

उसने कहा, ‘‘ यह सूचना गुमराह करने वाली है क्योंकि डीआरडीओ ने कभी लखनऊ में कोई हेलीकॉप्टर मॉडल नहीं लगाया था.''

अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ में वृंदावन योजना क्षेत्र के सेक्टर 20 में एक हेलीकॉप्टर का मॉडल खराब हालत में था और सुरक्षा कर्मियों की सिफारिश के बाद इसे हटा दिया गया क्योंकि जी20 से संबंधित एक कार्यक्रम के वास्ते प्रधानमंत्री की शहर की यात्रा के लिए एक हेलीपैड का निर्माण किया जाना था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com