रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह भारत की सुरक्षा के प्रति अधिक आश्वस्त हैं.
कारवार : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को एक पनडुब्बी में समुद्री यात्रा की. सिंह ने ट्वीट किया, 'आईएनएस खंडेरी' (INS Khanderi) में समुद्री यात्रा का अद्भुत और रोमांचकारी अनुभव रहा. ” रक्षा मंत्री ने कहा, “ समुद्र में नीचे कुछ घंटें बिताए और कलवरी श्रेणी की अत्याधुनिक पनडुब्बी (Submarine) की लड़ाकू क्षमताओं और आक्रामक ताकत को देखा. ”उन्होंने पानी के अंदर भारतीय नौसेना की क्षमताओं को प्रत्यक्ष देखने के बाद कहा कि वह भारत की सुरक्षा के प्रति अधिक आश्वस्त हैं.