केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए खुलासा किया कि आपातकाल (Emergency) के दौरान जेल में रहने के दौरान उन्हें अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोक दिया गया था. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे आपातकाल के दौरान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल नहीं दी गई थी और अब वे हमें तानाशाह कहते हैं.राजनाथ सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान मुझे 23 साल की उम्र में जेल भेजा गया था.
EP-158 with Defence Minister Rajnath Singh airs today at 5 PM IST
— ANI (@ANI) April 11, 2024
''I was not given parole to attend my mother's last rites during the Emergency, and now they (Congress) call us dictators," Defence Minister Rajnath Singh reveals the untold story of the 1975 Emergency
"If… pic.twitter.com/ORSOey6Fav
बहुत ही जल्दी भारत दुनिया का सुपर पावर होगा: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं, जब भारत दुनिया का सुपर पावर होगा. गुरुवार को मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी के उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था, "यदि आप भविष्य देखना चाहते हैं, तो भारत आएं. यदि आप भविष्य को महसूस करना चाहते हैं, तो भारत आएं. यदि आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं."
समाज के हर वर्ग का हुआ है विकास: रक्षा मंत्री
भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है. किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने किसानों को हर साल किसान सम्मान निधि के रूप में प्रदान किए जा रहे छह हजार रुपयेे का जिक्र करते हुए कहा कि इससे किसानों को खाद, बीज आदि खरीदने में मदद मिलती है. लेकिन विपक्ष इसकी भी आलोचना करता है.
हमारी सरकार ने तीन तलाक को खत्म किया: राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने व उनके साथ होने वाले अन्याय को खत्म करने के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म किया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई समेत सभी धर्मों व संप्रदायोंं की महिलाओं को सशक्त करने को प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- :
iPhone पर Spyware अटैक से हैकिंग का खतरा, Apple ने भारत समेत 92 देशों को भेजी वॉर्निंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं