UP Assembly Elections 2022: मंच तैयार है... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) उत्तर प्रदेश में अपना चुनावी भाषण शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन रोजगार की तलाश में खड़े नारे लगाने वाले युवाओं ने उन्हें रोक दिया है... मंत्री, जो मंच पर हैं, पूछताछ करते हैं.. और उनसे कहा जाता है कि युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं. नारे जारी हैं.. "सेना में भर्ती चालू करो", "हमारी मांगें पूरी करो." फिर राजनाथ सिंह "होगी, होगी... चिंता मत करो" कहकर विरोध कर रहे युवाओं को शांत करने की कोशिश करते हैं. राज्य के गोंडा जिले में रैली के दौरान यह हालात बने. राजनाथ ने युवाओं से कहा, ''आपकी चिंता हमारी भी है. कोरोना वायरस के चलते थोड़ी मुश्किलें आईं.''
अरविंद केजरीवाल, सीएम चन्नी और सुखबीर बादल पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी की ओर से उसके स्टार प्रचारक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की गोंडा में चुनावी सभा आयोजित की गई.
गोंडा की इस चुनावी रैली में राजनाथ सिंह को रोजगार के मुद्दे पर युवकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. युवकों ने रोजगार देने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की. युवाओं की मांग भी रक्षा मंत्रालय से ही थी. वे सेना में भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे थे. राजनाथ सिंह ने जैसे-तैसे हालात को संभाला और युवकों को समझाने की कोशिश की. बाद में राजनाथ सिंह के आग्रह करने पर भीड़ में से "भारत माता की जय" का नारा गूंजा और भीड़ में खड़े सभी लोग मुस्कराने लगे.
गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है. इसमें से तीसरे चरण का चुनाव रविवार को होना है. वहीं रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव की भी सभी सीटों पर मतदान होना है. इस बीच चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल औऱ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं