विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

दिवाली मिलन समारोह में पत्रकारों से बोले पीएम मोदी, आपसे मिलकर पुराने दिन याद आए..

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दीपावली के मौके पर आपसे बिना कागज-कलम और कैमरा के मिलने का सौभाग्य मिलता है.

दिवाली मिलन समारोह में पत्रकारों से बोले पीएम मोदी, आपसे मिलकर पुराने दिन याद आए..
दिवाली मिलन समारोह में पत्रकारों से मिले पीएम मोदी
नई दिल्ली: पीएम मोदी और अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में दीपावली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया जहां पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने कहा कि आज के दौर में मीडिया का दायरा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में लोकतांत्रिक मूल्य बेहद जरूरी हैं.

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दीपावली के मौके पर आपसे बिना कागज-कलम और कैमरा के मिलने का सौभाग्य मिलता है. मीडिया और सरकार के बीच आपसी शिकायतों पर चुटकी लेते हुए  उन्होंने कहा कि ये प्रोफ़ेशनल हेजर्ड है लेकिन रचनात्मक सुझावों मिलते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के अंदरूनी लोकतंत्र के बारे में जनता को बताया जाना चाहिए.

8 नवंबर कहीं फिर से कांग्रेस को न पड़ जाए भारी, गुजरात-हिमाचल में हो सकता है नुकसान 

बता दें कि इस समारोह में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने कहा,  पूरा देश इस बात का गवाह है कि स्वच्छ भारत अभियान में मीडिया ने बड़ा योगदान दिया.

VIDEO-  वायरल हुई वडोदरा के गोपाल भाई से हुई प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत

उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव है कि मीडिया जगत के लोगों से जब अनौपचारिक मुलाकात होती तो हर एक के दिल में देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com