विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2015

भारत में अब तक भूकंप ने ली 72 लोगों की जान

भारत में अब तक भूकंप ने ली 72 लोगों की जान
भूकंप से मची तबाही
नई दिल्ली: शनिवार और उसके बाद आए भूकंप के झटकों के कारण बिहार सहित देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 72 हो गई है। बिहार में भूकंप से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में यह बताया।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में आए भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण 288 व्यक्ति घायल भी हुए हैं।

इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि बिहार में 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 173 व्यक्ति घायल हो गए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सरकारी अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने का आदेश दिया, जिसके लिए सभी मंत्री एवं सचिव उनके नेतृत्व में जिलों में कैंप करेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आए प्राकृतिक आपदाओं की श्रृंखला के कारण प्रभावित लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए तत्काल राहत प्रदान करते हुए प्रत्येक प्रभावित परिवार को 5800 रूपए की आर्थिक सहायता के अलावा एक क्विंटल अनाज वितरण करने का निर्णय लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण उत्तर प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग घायल हो गए हैं जबकि पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मौत और 35 अन्य घायल हो गए हैं।

राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात अन्य लोग घायल हो गए हैं।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए बिहार में एनडीआरएफ की पांच टीमें जबकि उत्तर प्रदेश में एक टीम तैनात की गई है।

बिहार के दरभंगा जिले में अब तक एनडीआरएफ ने 180 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत में भूकंप, बिहार में भूकंप, मौत का आंकड़ा, Earthquake In India, Earthquake In Bihar, Death Toll In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com