विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

अमेरिका से 19500 करोड़ रुपए के चिनूक, अपाचे हेलीकॉप्टर सौदे पर लग गई मुहर

अमेरिका से 19500 करोड़ रुपए के चिनूक, अपाचे हेलीकॉप्टर सौदे पर लग गई मुहर
हेवीलिफ्ट चिनूक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिका से 15 चिनूक और 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने के सौदे को भारत ने मंज़ूरी दे दी है। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान करीब 19500 करोड़ रुपए के इस सौदे पर हस्ताक्षर भी हो गए।

अपाचे भारतीय वायुसेना के मौजूदा एमआई 25 और 35 की जगह लेंगे। हेवीलिफ्ट चिनूक पुराने पड़ चुके एमआई 26 की जगह लेंगे। डील के तहत पहला हेलीकॉप्टर आने वाले तीन से चार साल में भारत को सौंप दिया जाएगा।

पीएम मोदी की US यात्रा से पहले अरबों डॉलर के सैन्य हेलीकॉप्टर सौदे को मंजूरी

अपाचे का यह सौदा 'हाइब्रिड' है और इसमें हेलीकॉप्टर के लिए एक करार पर बोइंग के साथ हस्ताक्षर किए जाएंगे, जबकि उसके हथियारों, रडार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों के लिए अमेरिकी सरकार के साथ हस्ताक्षर किए जाएंगे। अमेरिका इसके करार पर जोर दे रहा था, क्योंकि यह भारत के बढ़ते रक्षा बाजार में अमेरिकी मौजूदगी को और मजबूत करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिनूक, अपाचे हेलीकॉप्टर, अमेरिका, भारतीय वायुसेना, Chinook, Apache Helicopters, USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com