विज्ञापन
This Article is From May 11, 2012

अंबाला : ट्रेन में बैग के अंदर मिला नवजात बच्ची का शव

अंबाला / नई दिल्ली: देश में एक ओर आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते में कन्या भ्रूण हत्या रोकने की पहल के बाद एक माहौल बनता दिख रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जिनकी नीयत अब भी नहीं सुधरी है।

गुरुवार को दिल्ली से अंबाला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक बैग के अंदर एक दिन की बच्ची का शव मिला। अंबाला पहुंचने के बाद ट्रेन की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों को एक काला बैग मिला, जिसके अंदर नवजात बच्ची का शव था। बच्ची का शव मिलने की खबर जीआरपी को दी गई, जो अब इस मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार को ही दिल्ली के सागरपुर में नाले के किनारे एक बच्ची लावारिस पड़ी मिली। बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि एक सिक्योरिटी गार्ड की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद फौरन बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले आया गया।

दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आईएसीयू में बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के जिस्म पर चोट के निशान तो नहीं दिख रहे, लेकिन नाले के मच्छरों ने काट कर इसका बुरा हाल कर रखा है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची पर पूरी नजर रखी जा रही है और अब खतरे की कोई बात नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्ची की हत्या, नवजात की हत्या, बैग में मिला शव, Girl Child Killed, New Born Baby Found Dead, Dead Body In Bag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com