विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

लव ट्राएंगल और 6 गिरफ्तारी... त्रिपुरा में आइसक्रीम फ्रीजर से मिला शव, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी डॉ. किरण कुमार के ने कहा कि प्रारंभिक जांच पीड़ित और महिला के बीच प्रेम संबंध की ओर इशारा करती है, जो दिबाकर की चचेरी बहन भी है. हत्या के पीछे प्रेम काहानी का एंगल प्रतीत होता है.

अगरतला:

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के इंद्रानगर इलाके से एक युवक के लापता होने के रहस्य से अब पर्दा उठ गया है. मृतक का शव राजधानी से करीब 120 किलोमीटर दूर धलाई जिले के गंदाचेरा बाजार में आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाकर रखे ट्रॉली बैग में भरा हुआ मिला है.

मृतक की पहचान अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना से जुड़े इलेक्ट्रीशियन सरीफुल इस्लाम (28) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार लव ट्रायंगल में यह हत्या हुई है सरीफुल नामक महिला और मुख्य आरोपी दिबाकर साहा इस हत्याकेस में शामिल थे. दिबाकर साहा पेशे से डॉक्टर है. इस मामले के सिलसिले में दिबाकर, उसके माता-पिता और तीन अन्य लोगों - जिनमें एक महिला भी शामिल है - सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार, दिबाकर ने 8 जून की देर शाम को उपहार देने के बहाने साउथ इंद्रानगर कबरखाला इलाके में जॉयदीप दास (20) के घर पर सरीफुल को बुलाया. घर पहुंचने पर सरीफुल पर दिबाकर ने अपने साथियों अनिमेष यादव (21) और नवनीता दास (25) के साथ मिलकर हमला कर दिया. उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को दो दिन पहले खरीदे गए ट्रॉली बैग में भर दिया गया.

अगली सुबह, दिबाकर के माता-पिता-दीपक साहा (52) और देबिका साहा (48)-गंडाचेरा से अगरतला पहुंचे और शव को ट्रॉली बैग में भरकर अपने साथ ले गए. बाद में शव को गंडाचेरा बाजार में उनकी दुकान पर आइसक्रीम फ्रीजर के अंदर छिपा दिया गया.

पुलिस द्वारा कई दिनों की गहन जांच के बाद यह सफलता मिली. मंगलवार रात को सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और बुधवार दोपहर को शव भी बरामद किया. गिरफ्तार किए गए सभी छह लोगों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने मोबाइल से किए मैसेज सहित डिजिटल साक्ष्य भी मिले, जो पुष्टि करता है कि यह हत्या लव ट्राएंगल में हुई है.

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी डॉ. किरण कुमार के ने कहा कि प्रारंभिक जांच पीड़ित और महिला के बीच प्रेम संबंध की ओर इशारा करती है, जो दिबाकर की चचेरी बहन भी है. हत्या के पीछे प्रेम काहानी का एंगल प्रतीत होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com