विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

प्रधानमंत्री आवास के बाहर पुलिसकर्मी का शव मिला, सुसाइड की आशंका

प्रधानमंत्री आवास से थोड़ी दूर नाले के पास एक पुलिसकर्मी का शव मिला है.

प्रधानमंत्री आवास के बाहर पुलिसकर्मी का शव मिला, सुसाइड की आशंका
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास से थोड़ी दूर नाले के पास एक पुलिसकर्मी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पीएम आवास के बाहर एक नाले में जिस पुलिस कर्मी का शव मिला है, उसकी पहचान एएसआई अनिरुद्ध के रूप में हुई है. मृतक पुलिस कर्मी के शरीर पर गोली के निशान मिले हैं. साथ ही शव के पास पिस्टल और बैग भी मिला है. 

शव मिलने के तुरंत बाद क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि ये सुसाइड है. हालांकि, अभी टीम उचित वजह की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: