विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2018

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवेज ने पहली बार टॉय ट्रेन की शाम की सेवाएं शुरू की

अब सैलानी पहाड़ी परिदृश्य की प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ शाम के समय इस ट्रेन में यात्रा करके उठा सकते हैं.

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवेज ने पहली बार टॉय ट्रेन की शाम की सेवाएं शुरू की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
गुवाहाटी:

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवेज (डीएचआर) ने पहली बार टॉय ट्रेन की संध्याकालीन सेवाएं शुरू की हैं ताकि सैलानी शाम के समय में भी आनंददायक यात्रा का अनुभव ले सकें. टॉय ट्रेन एक सदी से ज्यादा वक्त से पर्यटकों को हिमालय की खूबसूरती के दर्शन करा रही है. अब सैलानी पहाड़ी परिदृश्य की प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ शाम के समय इस ट्रेन में यात्रा करके उठा सकते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि नई सेवा पिछले हफ्ते शुरू की गई है.

शर्मा ने कहा कि यह सेवा शाम में सिलीगुड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों को यात्रा का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगी. इस सेवा को 1999 में यूनेस्को का विश्व धरोहर का तमगा मिला था.

ट्रेन दोपहर तीन बजे सिलीगुड़ी से रवाना होगी और शाम चार बजकर 20 मिनट पर रोंगटॉन्ग पहुंचेगी. यह सुकना में 10 मिनट रुकेगी ताकि सैलानी संग्रहालय जा सकें. उन्होंने कहा कि वापसी का सफर रोंगटॉन्ग से शाम पौने पांच बजे शुरू होगा.

VIDEO: पटरी पर फिर भाप वाला इंजन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में धमाका, ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा जख्मी
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवेज ने पहली बार टॉय ट्रेन की शाम की सेवाएं शुरू की
सरकार ने बदला अंडमान-निकोबार की राजधानी का नाम, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर
Next Article
सरकार ने बदला अंडमान-निकोबार की राजधानी का नाम, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com