विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

गोरखालैंड आंदोलन के 188 दिनों बाद दार्जिलिंग टॉय ट्रेन का पूर्ण परिचालन शुरू

टॉय ट्रेन के रूप में लोकप्रिय दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) का पूर्ण परिचालन शुक्रवार से फिर बहाल हो गया.

गोरखालैंड आंदोलन के 188 दिनों बाद दार्जिलिंग टॉय ट्रेन का पूर्ण परिचालन शुरू
टॉय ट्रेन (फाइल फोटो)
जलपाईगुड़ी: टॉय ट्रेन के रूप में लोकप्रिय दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) का पूर्ण परिचालन शुक्रवार से फिर बहाल हो गया. गोरखालैंड आंदोलन के कारण 188 दिनों से निलंबित यह ट्रेन आज न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना की गई. डीएचआर के यातायात प्रभारी एस के घोष ने कहा कि टॉय ट्रेन ने आज अपना 90 किलोमीटर का पूरा रास्ता तय किया.

यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने दार्जिलिंग से सुरक्षा बलों की चार कंपनियां हटाने की इजाजत दी

हालांकि, इसमें ज्यादा मुसाफिर नहीं थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में ट्रेन की सेवा बढ़ेगी और वह गोरखालैंड अशांति के कारण हुये नुकसान को पूरा कर लेगी. उन्होंने कहा, ‘आज केवल कुछ लोगों ने ही ट्रेनों में सवारी की. मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में यह समस्या समाप्त हो जाएगी और पिछले कुछ माह के दौरान हुये नुकसान की भरपाई करने में सक्षम हो जाएगी.’ 

यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दार्जिलिंग से केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 7 कंपनी हटाने की अनुमति दी

न्यू जलपाईगुड़ी के स्टेशन प्रबंधक तपन साहा ने कहा, पहाड़ी रास्ते में सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच कुछ हिस्से में 15 अक्तूबर को परिचालन शुरू कर दिया गया था, लेकिन यह ट्रेन पूरे रास्ते में नहीं चल रही थी, क्योंकि भूस्खलन और भारी बर्फबारी होने से इसका रास्ता बंद हो गया था. यूनेस्को की ओर से 1999 में टॉय ट्रेन सेवा को विश्व विरासत घोषित किये जाने के बाद यह हमेशा यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रही है. 

VIDEO: दार्जीलिंग में फिर एक बार भड़की हिंसा, टॉय ट्रेन स्टेशन को जलाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com