Christmas 2020: क्रिसमस पर टूरिस्टों को तोहफा, दार्जिलिंग में 25 दिसंबर से चलेगी ‘टॉय ट्रेन’

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने पर्यटकों को क्रिसमस गिफ्ट दिया है. दरअसल, कोरोना की वजह से बंद पड़ी दार्जिलिंग टॉय ट्रेन (Toy Train) सेवा 25 दिसंबर यानी क्रिसमस (Christmas) पर फिर से शुरू हो रही है.

Christmas 2020: क्रिसमस पर टूरिस्टों को तोहफा, दार्जिलिंग में 25 दिसंबर से चलेगी ‘टॉय ट्रेन’

Christmas 2020: क्रिसमस पर टूरिस्टों को तोहफा, दार्जिलिंग में 25 दिसंबर से चलेगी ‘टॉय ट्रेन’

दार्जिलिंग:

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे Northeast Frontier Railway (NFR) ने पर्यटकों को क्रिसमस गिफ्ट दिया है. दरअसल, कोरोना की वजह से बंद पड़ी दार्जिलिंग टॉय ट्रेन (Toy Train) सेवा 25 दिसंबर (25 December) यानी क्रिसमस (Christmas) पर फिर से शुरू हो रही है. यह ट्रेन दार्जिलिंग और घूम स्टेशन (Darjeeling to Ghum station) के बीच चलेगी. बता दें कि कोरोना महामारी फैलने के बाद मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में टॉय ट्रेन सेवा को बंद कर दिया गया था.

माना जा रहा है कि टॉय ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद यहां टूरिस्टों का आना बढ़ जाएगा, जिससे लोकल इकॉनमिक ऐक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. कोरोना लॉकडाउन के बाद यहां की आर्थिक गतिविधि पूरी तरह से ठप पड़ गई थी जिससे लोग अभी तक उबर नहीं पाए हैं. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (DHR) प्रशासन 2 महीने पहले से ही टॉय ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए तैयार है. इसके लिए जिला प्रशासन को अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में अनुमति के लिए चिट्ठी भी दी गई थी, लेकिन तब अनुमति नहीं मिलने के कारण टॉय ट्रेन सेवा को शुरू करना संभव नहीं हो पाया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिलिंद सोमन इन दिनों अपनी पत्नी के साथ दार्जिलिंग में कर रहे हैं ट्रैकिंग, शेयर की फोटो