विज्ञापन
Story ProgressBack

10 राज्यों में क्यों बदला आग बरसाते आसमान का मिजाज? जानें क्या है 'रेमल' कनेक्शन

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के कारण ओडिशा, बंगाल, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से,  पूर्वोत्तर के राज्यों और बिहार, झारखंड में भारी बारिश हुई है.

Read Time: 5 mins
10 राज्यों में क्यों बदला आग बरसाते आसमान का मिजाज? जानें क्या है 'रेमल' कनेक्शन
नई दिल्ली:

पूरे देश में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है.  एक तरफ दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्य भीषण लू की चपेट में हैं वहीं बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से सटे राज्यों में समुद्री तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान और पंजाब के लगभग 3 दर्जन जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया. 

बंगाल की खाड़ी में तूफान के कारण बंगाल, ओडिशा, पूर्वोत्तर के राज्यों में पिछले 2 दिनों में भारी बारिश हुई है. तूफान का असर गंगा बेसिन के क्षेत्रों में भी देखने को मिला है. बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी तूफान का असर देखने को मिला है. जिसके कारण तापमान में गिरावट आयी है और लोगों को लू से राहत मिली है. 

क्या रेमल दिलाएगा गर्मी से राहत? 
भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के कारण ओडिशा, बंगाल, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से,  पूर्वोत्तर के राज्यों और बिहार, झारखंड में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण इन राज्यों में तापमान में गिरावट हुई है और अगले एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना नहीं है. तापमान समान्य से नीचे आ गया है और लोगों को लू से राहत मिली है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर और पश्चिम भारत के राज्यों को नहीं मिलेगी राहत
बंगाल की खाड़ी में आए तूफान से उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और  मध्य प्रदेश के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है. वहीं राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली में 30 मई तक हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. उसके बाद 31 मई को हल्की बारिश होने की उम्मीद जतायी गयी है. 

बंगाल की खाड़ी में आए तूफान का मॉनसून पर नहीं पड़ेगा असर
भारत में मॉनसून हिन्द महासागर व अरब सागर की ओर से हिमालय की ओर आने वाली हवाओं पर निर्भर करता है.  जब ये हवाएं भारत के दक्षिण पश्चिम तट पर पश्चिमी घाट से टकराती हैं तो भारत तथा आसपास के देशों में बारिश होती है. साधारणत: भारत में मॉनसून केरल तट से दस्तक देता है. मौसम में परिवर्तन और पूरे देश में गर्मी से राहत मॉनसून की बारिश के बाद भी होता है. बंगाल की खाड़ी में आए तूफान का असर कुछ राज्यों में ही होता है और कुछ समय के बाद तापमान में परिवर्तन की फिर संभावना रहती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कई राज्यों में गर्मी को लेकर  'रेड अलर्ट' जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया. राजस्थान का फलौदी लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले शहर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कम से कम 37 स्थानों पर रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया. 

एनसीआर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक सोमवार के दिन सुबह से ही तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. दोपहर तक पारा 46 डिग्री के पार जाने की संभावना है. आने वाले 30 मई तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा, उसके बाद मौसम सामान्य होने की उम्मीद है. आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़ों में बताया है कि सोमवार को दिन में ही भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. जारी किए गए आंकड़ों में 27 मई को पारा 46 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई गई है. 28 मई को 45 डिग्री, 29 मई को 45 डिग्री और 30 मई को 44 डिग्री के आसपास पारा रहने की संभावना है.
Latest and Breaking News on NDTV

एनसीआर में गर्मी से अभी राहत नहीं
एनसीआर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक सोमवार के दिन सुबह से ही तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. दोपहर तक पारा 46 डिग्री के पार जाने की संभावना है. आने वाले 30 मई तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा, उसके बाद मौसम सामान्य होने की उम्मीद है. आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़ों में बताया है कि सोमवार को दिन में ही भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. जारी किए गए आंकड़ों में 27 मई को पारा 46 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई गई है. 28 मई को 45 डिग्री, 29 मई को 45 डिग्री और 30 मई को 44 डिग्री के आसपास पारा रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा के कई अस्पतालों में 30 प्रतिशत मरीज हीट वेव से परेशान होकर पहुंच रहे हैं.  इसको देखते हुए जिला अस्पताल में हीट वेव को लेकर एक अलग वार्ड तैयार किया गया है. इस वार्ड में 30 बेड भी रिजर्व किए गए हैं. अस्पताल की सीएमएस के मुताबिक, ज्यादातर मरीज हीट वेव से परेशान होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.  इनमें डिहाइड्रेशन के मरीज सबसे ज्यादा हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 मई के बाद जून के पहले हफ्ते से लोगों को हीट वेव का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ-साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते पारा नीचे गिरेगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- : 

लू नहीं, आग की लपटें कहिए, राजस्थान के इस जिले में पारा पहुंचा 50 डिग्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार
10 राज्यों में क्यों बदला आग बरसाते आसमान का मिजाज? जानें क्या है 'रेमल' कनेक्शन
"क्या इसमें ग्रेस मार्क्स...?" लोकसभा सत्र से पहले किरेन रिजिजू और जयराम रमेश के बीच छिड़ी तीखी बहस
Next Article
"क्या इसमें ग्रेस मार्क्स...?" लोकसभा सत्र से पहले किरेन रिजिजू और जयराम रमेश के बीच छिड़ी तीखी बहस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;