विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2013

ओडिशा में हालात सामान्य होने में लगेगा एक हफ्ते का समय

भुवनेश्वर:

ओडिशा में तूफान के बाद हालात सामान्य होने में अभी कम से कम एक हफ्ता लगेगा। राहत आयुक्त पीके महापात्रा ने एनडीटीवी से कहा कि गंजाम जिले के छह ब्लॉक को छोड़कर बाकी जगह हालात काबू में हैं।

सड़कों की सफाई का काम पूरा हो गया है। अब पीड़ित लोगों में खाना और पैसे बांटने का काम शुरू हो गया है। राहत आयुक्त ने दावा किया कि एक हफ्ते में यानी 22 अक्टूबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। ओडिशा से गुजरा चक्रवाती तूफान अपने पीछे बर्बादी की बड़ी दास्तान छोड़ गया है। एनडीआरएफ की टीम ने तूफान में गिरे सैकड़ों पेड़ों को हटाकर एक हजार किलोमीटर से ज्यादा की सड़क साफ की है।

एनडीआरएफ के जवानों ने गंजाम, जगतसिंहपुर और बालासोर जिलों में एक हजार से ज्यादा लोगों को बचाया है। तूफान और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे लोगों में कई ऐसे हैं, जिनके पास न तो रहने को छत है और न खाने को रोटी।

वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया है। इस दौरान उनके साथ एनडीआरएम के वाइस चेयरमैन शशिधर रेड्डी भी थे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि प्रभावित लोगों तक समय पर राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, ओडिशा में बाढ़, ओडिशा में तूफान, फैलिन, Odisha, Flood In Odisha, Cyclone In Odisha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com