विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2014

विशाखापट्टनम में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बहाल, मोबाइल सेवाएं सुधरीं

विशाखापट्टनम में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बहाल, मोबाइल सेवाएं सुधरीं
हुदहुद तूफान से मची तबाही का मंजर (फाइल चित्र)
विशाखापट्टनम:

विशाखापट्टनम जिले में बिजली आपूर्ति और मोबाइल सेवाओं की आंशिक बहाली हो जाने पर बीते रविवार आए चक्रवात हुदहुद की तबाही से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है।

आंध्र प्रदेश पूर्वी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो लाख से ज्यादा बिजली के कनेक्शन आज बहाल हो सकते हैं।

अधिकारी ने कहा, विशाखापट्टनम और श्रीकाकुलम जिलों में विद्युत आपूर्ति की तैयारी हो चुकी है। हम ट्रांसमिशन टावरों के सही होने का इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ से ईआरएस (इमरजेंसी रैस्टोर सिस्टम) लाया गया है। शाम तक इन दोनों जिलों के अधिकांश भागों में बिजली बहाल हो सकती है।

कलेक्टर एन युवराज ने कहा कि विशाखापट्टनम जिले के 10 प्रतिशत शहरी इलाकों में बिजली की बहाली हो चुकी है। एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के संयुक्त उपक्रम इंडस टावर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिजली आपूर्ति ईस्ट गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम के सभी रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण टावरों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इंडस इन तीनों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को टावरों और बिजली आपूर्ति जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुदहुद, हुदहुद तूफान, चक्रवात, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, Hudhud, Cyclone Hudhud, Vishakhapatnam, Andhra Pradesh, Odisha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com