विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

सीवीसी के अनुसार भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों में 82 फीसदी इजाफा, रेलवे शीर्ष पर

सीवीसी के अनुसार भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों में 82 फीसदी इजाफा, रेलवे शीर्ष पर
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पिछले साल केंद्रीय सतर्कता आयोग को भ्रष्टाचार की 64 हजार शिकायतें मिलीं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 82 फीसदी अधिक हैं। इन शिकायतों में रेलवे सबसे शीर्ष पर रहा, जहां कथित भ्रष्टाचार की 12 हजार से अधिक शिकायतें आयोग को मिलीं।

सीवीसी की साल 2014 की वाषिर्क रिपोर्ट के अनुसार आयोग को साल 2014 के दौरान भ्रष्टाचार की 64, 410 शिकायतें मिलीं। रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि आयोग पर काम का बोझ बढ़ने के बावूजद कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ी है। सीवीसी की यह रिपोर्ट हाल ही में संसद में पेश की गई थी।

तुलनात्मक रूप से देखा जाए, तो भ्रष्टाचार रोधी इकाई को वर्ष 2013 में 35, 332 शिकायतें मिली थीं, इस प्रकार शिकायतों में 82. 29 फीसदी का इजाफा हुआ।

सीवीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह पहली बार है कि आयोग को इतनी अधिक संख्या में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं।' कुल प्राप्त शिकायतों में से 36, 115 अपुष्ट , 758 गुमनाम और 24, 012 उन अधिकारियों के बारे में थी जो सीवीसी के तहत नहीं आते।

पुष्टि योग्य 1214 शिकायतों को जांच के लिए मुख्य सतर्कता अधिकारियों और सीबीआई को भेजा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भ्रष्टाचार, केंद्रीय सतर्कता आयोग, रेलवे भ्रष्टाचार, सीवीसी रिपोर्ट, सीवीसी वार्षिक रिपोर्ट 2014, Corruption, Central Vigilance Comission, Corruption In Railway, Cvc Report, Cvc Report 2014