बेंगलुरु हवाई अड्डे के अधिकारियों की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 60 जिंदा स्टार कछुओं को जब्त किया. एयरपोर्ट से जब्त किए गए इन कछुओं को सोमवार के दिन यानी 29 अगस्त को अवैध रूप से निर्यात किया जा रहा था. कछुओं को उनके प्राकृतिक आवास में पुनर्वास के लिए कर्नाटक राज्य वन विभाग को सौंप दिया गया था.
कस्टम विभाग ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विदेश से अवैध तरीके से लाये गए 60 विशेष तरह के कछुए बरामद किए,इन्हें कर्नाटक वन विभाग की टीम को सौंपा गया pic.twitter.com/qLzTFtsfsf
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) August 30, 2022
आपको बता दें कि दुर्लभ प्रजाति के कछुए की दुनियाभर में काफी ज्यादा डिमांड रहती है. विदेशों में यह कुछए बहुत ऊंची कीमत पर बेचे जाते हैं, ऐसे में इनकी तस्करी एक बड़ी समस्या बन चुकी है. अक्सर एयरपोर्ट पर जानवरों की तस्करी से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आती ही रहती है.
VIDEO: ट्विन टावर ध्वस्त होने से निकला 80 हजार टन मलबा, तीन महीने में ठिकाने लगाने की तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं