विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

ओबामा के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

ओबामा के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
ओबामा रविवार सुबह राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान
नई दिल्ली:

भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आज राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

ओबामा तीन-दिवसीय यात्रा पर आज पहुंचे हैं और सोमवार को वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'सहर' कर रही है। इस संस्था ने इसी तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन 2010 में ओबामा के भारत दौरे के दौरान की थी।

'सहर' के निदेशक संजीव भार्गव ने बताया, भारत विशेष रूप से अपनी शानदार और महान विविधता वाली संस्कृतियों के लिए जाना जाता है। यह भारत को अनूठा बनाता है। यह अद्वितीय है, गणमान्य व्यक्तियों के भारत के ऐतिहासिक दौरे पर हम लोग इसे प्रस्तुत करना चाहते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत ऋगवेद की रिचाओं से शुरू की जाएगी और उसके बाद नृत्य की विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय शास्त्रीय नृत्य की पांच शैलियां - कथक, मणिपुरी, ओडिशी, भरतनाट्यम और कथकली पेश की जाएंगी। इसकी कोरियोग्राफी माधवी मुदग्ल द्वारा की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
ओबामा के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com