विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

नोटबंदी : बैंकों में मारामारी के बीच महाराष्ट्र और केरल में दो लोगों की मौत

नोटबंदी : बैंकों में मारामारी के बीच महाराष्ट्र और केरल में दो लोगों की मौत
नई दिल्ली में शुक्रवार को एक बैंक के सामने लगी भीड़.
मुंबई/थालास्सेरी (केरल): प्रतिबंधित नोटों को जमा कराकर नए नोट लेने के लिए बैंकों में उमड़ी लाखों लोगों की भीड़ के बीच महाराष्ट्र और केरल में हुई अलग-अलग घटनाओं में आज दो लोगों की मौत हो गई. इस बीच, बैंकों और एटीएम में नगद की कमी लगातार दूसरे दिन भी देखी गई.

सुबह से ही देश भर के बैंकों में मची मारामारी के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उस वक्त लोगों को चौंका दिया जब वह नई दिल्ली में संसद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में पहुंचे और आम लोगों की तरह कतार में खड़े होकर 500 और 1000 रुपये के अपने पुराने नोट बदलवाए. उन्होंने कहा कि भीड़ के कारण धर्य खो रहे लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए वह बैंक आए हैं.

लोगों को तत्काल राहत मिलती आज भी नहीं दिखी. नगद की कमी से जूझ रहे कई लोगों को उस वक्त वापस जाने के लिए कह दिया गया जब कई शाखाओं में बैंक के सर्वर कथित तौर पर ठप पड़ गए. एटीएम का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. कई एटीएम में तो पैसे कुछ ही घंटों में खत्म हो गए. लोग कई-कई घंटे कतार में खड़े होने के बाद ही अपने पुराने नोट बदलकर नए नोट हासिल कर सके.

पुलिस ने बताया कि मुंबई के मुलुंड के नवघर इलाके में नोट बदलने की खातिर एसबीआई की एक शाखा के सामने लंबी कतार में खड़े 73 साल के विश्वनाथ वर्तक बेहोश हो गए और फिर उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वर्तक 500 और 1000 रुपये के अपने नोट बदलवाने के लिए कतार में कई घंटे से खड़े थे । मौके पर मौजूद कुछ लोग उन्हें ले अस्पताल गए, लेकिन भर्ती करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

केरल के थालास्सेरी के एक बैंक में 500 और 1000 रुपये के नोट से युक्त पांच लाख रुपये जमा कराने आए 48 साल के एक शख्स की इमारत की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, केरल, महाराष्ट्, दो लोगों की मौत, बैकों में भीड़, Note Ban, 500-1000 Notes, Kerala, Maharashtra, 2 Killed, Crowd In Banks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com