विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2015

अमित शाह जब आप बिहार में हारेंगे तो पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे : माकपा

अमित शाह जब आप बिहार में हारेंगे तो पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे : माकपा
माकपा नेता वृंदा करात (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: माकपा ने गुरुवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह को उनकी ‘पटाखे’ संबंधी टिप्पणी को लेकर आड़े हाथ लिया और कहा कि जब राजग बिहार विधानसभा चुनाव में हारेगा तो पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे।

पार्टी ने साथ ही कहा कि भाजपा नेता को अपनी पार्टी की ‘निश्चित ’ हार का ‘सांप्रदायिकरण’ करना बंद कर देना चाहिए। पार्टी ने शाह पर बिहार का अपमान करने का भी आरोप लगाया। माकपा नेता वृंदा करात के हवाले से पार्टी ने ट्विट किया, ‘‘ अमित शाह जब आप बिहार में हारेंगे तो पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे। अपनी निश्चित हार का सांप्रदायिकरण बंद करो।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माकपा, भाजपा, अमित शाह, राजग, वृंदा करात, CPM, BJP, Amit Shah, NDA, Brinda Karat, बिहार चुनाव 2015, BiharPolls2015