देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 2539 नए मामले सामने आए हैं, जो कल से 11.7 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 1 हजार 477 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 60 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 16 हजार 132 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़े में आज केरल के 38 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 30 हजार के करीब आ गई है. फिलहाल देशभर में 30,799 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.07 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.73 फीसदी हो गई है.
इजरायल में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिला, दो मरीजों की RT-PCR में हुआ खुलासा
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 4491 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 24 लाख, 54 हजार, 546 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 0.35 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 0.42 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 78.12 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 7,17,330 सैंपल की जांच की गई है.
''सबसे किफायती '': बच्चों की कोरोना वैक्सीन Corbevax को लेकर बोलीं बॉयोलॉजिकल-ई की प्रमुख
मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,80,80,24,147 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 17,86,478 खुराक लोगों को दी गई है.
वीडियो: प्राइम टाइम : कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचे बच्चों की तादाद बहुत कम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं