देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के बीच COVID के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. भारत में आज कोरोना के 17,000 से कुछ कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,838 नए कोविड-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,11,73,761 हो गई है. इस दौरान, यानी बीते 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,57,548 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13819 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1.08 करोड़ (1,08,39,894) मरीज खतरनाक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1,76,319 हो गई है यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर की बात करें तो यह 97.01 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मामले 1.58 प्रतिशत पर है. कोरोना से मृत्यु दर 1.41 फीसदी है.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/GaFfYJc2D8
— ICMR (@ICMRDELHI) March 5, 2021
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, 4 मार्च तक 21.99 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें से 7.61 लाख कोरोना टेस्ट गुरुवार को किए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं