विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 10, 2021

कोरोना को हराने के लिए दिल्ली तैयार, 16 जनवरी को 36 सरकारी और 53 प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जाएगी COVID वैक्सीन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 16 जनवरी को दिल्ली में 89 जगहों पर कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लगाई जाएगी. 

Read Time: 3 mins
कोरोना को हराने के लिए दिल्ली तैयार, 16 जनवरी को 36 सरकारी और 53 प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जाएगी COVID वैक्सीन
दिल्ली में 89 जगहों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां मिशन मोड में चल रही हैं. देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होना है. इस बीच, दिल्ली सरकार ने कोरोना को हराने के लिए रविवार को अपना वैक्सीनेशन प्लान जारी कर दिया. 16 जनवरी को दिल्ली में 89 जगहों पर कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लगाई जाएगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 16 जनवरी को वैक्सीन देने के लिए 89 साइट्स तैयार की गई हैं. केंद्र सरकार ने पूरे देश में 5,000 साइट फाइनल की हैं और दिल्ली से 89 जगहों को चिन्हित करने को कहा गया था. दिल्ली सरकार ने 89 हॉस्पिटल को चिन्हित कर लिया है, जिनमें से 36 सरकारी अस्पताल हैं और 53 प्राइवेट हॉस्पिटल हैं. पहले फेज़ में सारे हॉस्पिटल को तैयार किया है क्योंकि साइट्स की संख्या कम थी. हर हॉस्पिटल में एक सेंटर बनाया जायेगा. अभी और हर सेंटर पर 8-10 स्टाफ होंगे. हमने स्टोरेज पूरा कर लिया है, पर्याप्त स्टोरेज है. सारा सिस्टम है, हम सिर्फ वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे हैं. दिल्ली में 12 या 13 जनवरी तक वैक्सीन पहुंच जाएगी. 

शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर में जोड़े जाने पर
पहले फेज़ में हेल्थकेयर वर्कर्स हैं, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 साल से ऊपर वाले. पहले अंदाज़ा लगाया गया था कि हेल्थकेयर वर्कर्स 3-4 लाख होंगे लेकिन 2 लाख 25 हज़ार के करीब रजिस्ट्रेशन हुआ तो अगर शिक्षकों भी जुड़ेंगे तो संख्या पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. 

दिल्ली में मुफ्त वैक्सीन पर
कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि पूरे देश में वैक्सीन मुफ्त दी जानी चाहिये और मैंने भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ मीटिंग में अपील की थी कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त दी जानी चाहिये. पहले केंद्र का रिस्पॉन्स देख लें फिर देख लेते हैं. जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि हम सबको देंगे तो कयास नहीं लगाने चाहिये... अभी हेल्थवर्कर्स को लग रही है तो थोड़ा इंतज़ार कीजिये. सरकार जनता के हित में ही फैसला करेगी.

शनिवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोनावायरस के कुल 519 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक कोरोनावयारस 6,29,801 मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 603 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,15,452 है. दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों आंकड़ा 10,666 है.

राजधानी में एक्टिव मामले 3683 हैं. इस वक्त दिल्ली की रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत है, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है. वहीं, कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो यह अब तक सबसे कम 0.58 प्रतिशत हैं.

वीडियो: कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 5 करोड़ लोगों को लगाया जाएगा टीका

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिहार: गंगा दशहरा के दिन हादसा गंगा नदी में पलटी नाव, 6 लोग लापता
कोरोना को हराने के लिए दिल्ली तैयार, 16 जनवरी को 36 सरकारी और 53 प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जाएगी COVID वैक्सीन
बिहार : संपत्ति विवाद में कथित रूप से पिता ने एक बेटे के साथ मिलकर दूसरे बेटे की जान ली
Next Article
बिहार : संपत्ति विवाद में कथित रूप से पिता ने एक बेटे के साथ मिलकर दूसरे बेटे की जान ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;