केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से अपने इलाके में ज़िले स्तर पर सीरो सर्वे करने को कहा है ताकि कोरोना संक्रमण की सही सही स्थिति की जानकारी मिल पाए. ICMR के संपर्क में रहते हुए इस सर्वे को अंजाम देने की बात कही गई है. इससे पहले चौथे सीरो सर्वे के दौरान आईसीएमआर ने साफ किया था कि ये परिणाम राज्यों के हैं. ज़िले के स्तर पर इसको नहीं माना जाना चाहिए. ये मोटे तौर पर देश में संक्रमण के स्तर को दर्शाता है. इसी के मद्देनजर जमीन पर हर राज्य में क्या हालात हैं इसको समझने के लिए अब जोर ज़िले स्तर के सर्वे पर दिया जा रहा है और जिम्मेदारी राज्य निभाएं. चौथे नेशनल सेरो सर्वे में साफ हुआ था कि 67.6% आबादी संक्रमण के दायरे में आ चुकी है.
राज्यों में कितनी फीसदी आबादी संक्रमण की चपेट में पाई गई...
मध्यप्रदेश : 79%
राजस्थान : 76.2%
बिहार : 75.9%
गुजरात : 75.3%
छत्तीसगढ़ : 74.6%
उत्तराखंड : 73.1%
आंध्रप्रदेश : 70.2%
कर्नाटक : 69.8%
तमिलनाडु : 69.2%
ओडिशा : 68.1%
पंजाब : 66.5%
तेलंगाना : 63.1%
जम्मू एंड कश्मीर : 63%
हिमाचल प्रदेश : 62%
झारखंड : 61.2%
पश्चिम बंगाल : 60.9%
हरियाणा : 60.1%
महाराष्ट्र : 58%
असम : 50.3%
केरल : 44.4%
मई जून 2020 के पहले सीरो सर्वे में 0.7%, अगस्त सितंबर 2020 के दूसरे सीरो सर्वे में 7.1% और दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के तीसरे सीरो सर्वे में 24.1% सीरो पॉजिटिविटी पाई गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं