विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

Covid-19 Pandemic: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 20 अप्रैल तक इन बातों और चुनौतियों पर दिया जाएगा खास ध्‍यान..

आगे की चुनौती का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अगले एक सप्‍ताह में कोरोना के खिलाफ कड़ाई बढ़ाई जाएगी. हर राज्‍य को परखा जाएगा, इसमें लॉकडाउन का कितना पालन किया है, इसका मूल्‍यांकन किया जाएगा.

Covid-19 Pandemic: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 20 अप्रैल तक इन बातों और चुनौतियों पर दिया जाएगा खास ध्‍यान..
प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों के संघर्ष के जज्‍बे की सराहना की
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की चुनौती और देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को राष्‍ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों के संघर्ष के जज्‍बे की जमकर सराहना की. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की लडाई मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आप सभी देशवासियो की तपस्‍या और त्‍याग की वजह से भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम करने में सफल रहा है इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्‍पष्‍ट किया कि विभिन्‍न राज्‍यों से मिले सुझावों को ध्‍यान में रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि जो राज्‍य कोरोना वायरस के खिलाफ सख्‍ती रखते हुए अपने शहरों/क्षेत्रों में हॉटस्‍पॉट (कोराना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र) नहीं बनने देंगे, वहां 20 अप्रैल के बाद से जरूरी गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी. 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ यह जंग जारी रखे हुए हमें सतर्कता बरतनी होगी, हालात पर कड़ी नजर रखनी होगी और कठोर कदम उठाने होंगे. उन्‍होंने कहा कि नए हॉटस्‍पाट बनना हमारे लिए नई चुनौती पेश करेगा. आगे की चुनौती का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि अगले एक सप्‍ताह में कोरोना के खिलाफ कड़ाई बढ़ाई जाएगी. हर राज्‍य को परखा जाएगा, इसमें लॉकडाउन का कितना पालन किया है, इसका मूल्‍यांकन किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि जो क्षेत्र अपने यहां नए हॉटस्‍पॉट नहीं बनने देगे, जहां कोरोना के संक्रमण के फैलने की संभावना कम होगी, वहां 20 अप्रैल के बाद  जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. 

इसके साथ ही पीएम यह जोड़ना नहीं भूले, 'यह अनुमति सशर्त होगी और सोशल डिस्‍टेंसिंग की शर्त टूटी तो सारी अनुमति वापस ली जाएगी. यह साफ है कि इस जंग में हमें न लापरवाही करनी है, न किसी को करने देना है. उन्‍होंने बताया कि बुधवार को  इस बारे में सरकार विस्‍तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी. 20 अप्रैल के बाद से 'सीमित छूट' का ध्‍यान गरीबों को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है जो रोज कमाते हैं वह मेरा बड़ा परिवार है. मेरी कोशिश इनकी मुश्किल कम करना है. सरकार ने उनकी मदद का हरसंभव प्रयास किया है, नई गाइडलाइन में भी इसका ध्‍यान दिया है, रबी फसल का काम जारी है, ऐसी स्थिति में हमारा ध्‍यान किसानों को आ रही मुश्किलों पर भी है. अनाज का पर्याप्‍त भंडार, हेल्‍थ इनफाट्रक्‍चर पर भी हम आगे बढ़ रहे हैं.

VIDEO: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, 'प्रतिदिन एक लाख टेस्ट होने लगे हैं''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com