विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2022

Covid-19 Updates: कोरोना संक्रमण में तेज उछाल, पिछले 24 घंटों में सामने आए 12,000 से भी ज्यादा नए केस

Covid-19 Updates: पिछले 24 घंटों में 7,624 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही देश में अब तक इस वायरस से सही होने वालों की संख्या 4,26,74,712 पहुंच गई है.

Covid-19 Updates: कोरोना संक्रमण में तेज उछाल, पिछले 24 घंटों में सामने आए 12,000 से भी ज्यादा नए केस
दैनिक सकारात्मकता दर 2.35% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.38% है.
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates: कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज उछाल आया है और पिछले 24 घंटों में 12,213 नए केस दर्ज किए गए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 7,624 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही देश में अब तक इस वायरस से सही होने वालों की संख्या 4,26,74,712 पहुंच गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिया मामलों की संख्या वर्तमान में 58,215 है. रिकवरी दर वर्तमान 98.65% है,  दैनिक सकारात्मकता दर 2.35% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.38% है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 195.67 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. अब तक कुल  85.63 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 5,19,419 परीक्षण हुए हैं.

दिल्ली में भी बढ़ रहे हैं मामले

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही है. हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई. मृतकों की कुल तादाद 26,223 है. मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,118 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही थी.

ये भी पढ़ें- 'मेरी यात्रा कोई राजनीति नहीं, भगवान राम का आशीर्वाद लेने आया हूं': अयोध्या में बोले आदित्य ठाकरे

वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,293 नये मामले दर्ज किये गए, जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई. मुंबई में 23 जनवरी के बाद से एक दिन में आये ये सर्वाधिक मामले हैं. नगर निकाय ने ये जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बुलेटिन के अनुसार, इन अतिरिक्त मामलों के साथ मुंबई में कोविड​​-19 अबतक आए मामलों की संख्या बढ़कर 10,85,882 हो गयी. महानगर में अबतक 19,576 मरीजों की महामारी से जान गयी है. मुंबई में लगभग पांच महीने के बाद दैनिक मामलों की संख्या दो हज़ार के पार गयी है. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया, सुबह 4 बजे मानसा अदालत में हुई थी पेशी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: