असम में कोरोनावायरस (Coronavirus) संकमण का 26वां मामला सामने आया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी आई है. शु्क्रवार को असम में कोरोनावायरस से 16 लोग संक्रमित थे, आज यह संख्या बढ़कर 26 पर पहुंच गयी है. एक दिन में 10 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 25 कोरोनावायरस के मामले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से जुड़े हैं.
इस बीच, गुवाहटी में पहला कोरोनावायरस पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, गुवाहटी में 50 वर्ष के एक बिजनेसमैन सांस लेने में दिक्कत होने के कारण जीएमसीएच के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. इस मामले के तार निजामुद्दीन मरकज़ से नहीं जुड़े हैं. हालांकि, उनके मामले को अधिक जोखिम वाला मामला माना जा रहा है क्योंकि दिल्ली से आने एक महीने बाद कोरोना की पुष्टि हुई है. इस दौरान प्राइवेट डॉक्टर उनका अस्थमा के लिए इलाज करते रहे.
इस कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के लॉकडाउन से पहले कई लोगों से मिलने की सूचना मिली है. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग इस मामले को अधिक जोखिम वाले मामले के तौर पर देखा रहा क्योंकि वह संभावित सुपर स्प्रेडर (काफी लोगों में संक्रमण फैलाने वाला) हो सकता है. इस मामले के सामने आने से बाद बड़े पैमामे पर जांच और सैनेटाइजेन की प्रक्रिया को रही है.
दक्षिण दिल्ली की वह इमारत जहां निजामुद्दीन मरकज़ के तहत कई देशों के लोग पहुंचे थे. उसे केंद्र द्वारा कोरोनावायरस हॉटस्पॉट (जहां संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है) घोषित किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं. एक राहत वाली खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं