दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 484 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत दर्ज की गई जिसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. बहरहाल, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इन मौतों की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था.
ताजा मामलों को जोड़ने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 20,15,121 हो गई है. वहीं बुलेटिन में कहा गया है कि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,543 हो गई है.
दिल्ली ने रविवार को 21.15 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ कोविड-19 के 699 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हो गई थी.
वहीं शहर में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 535 मामले दर्ज किए गए, जबकि शुक्रवार को 19.93 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट और 733 नए मामले सामने आए थे.
बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में 1,821 कोविड-19 टेस्ट किए गए. देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी के बीच दिल्ली में पिछले एक पखवाड़े में ताजा कोविड संक्रमणों की संख्या में तेजी देखी गई है.
महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार 16 जनवरी को ताजा मामलों की संख्या शून्य हो गई थी.
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि शहर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 7,940 बैड में से 151 भर चुके हैं, जबकि 1,751 मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं.
बुलेटिन के मुताबिक, वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,338 हो गई है.
ये भी पढ़ें:
* कोविड के बढ़ते मामले देख हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में मास्क किया गया अनिवार्य
* COVID-19 के कारण गर्भावस्था के दौरान संक्रमित दो शिशुओं का ब्रेन डैमेज: अध्ययन
* "अब कोरोना की कोई लहर नहीं आएगी, बढ़ते मामलों से डरने की ज़रूरत नहीं..." : NDTV से बोले स्वास्थ्य विशेषज्ञ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं