भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. रविवार को 25,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए जबकि शनिवार को 24,882 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,320 नए COVID-19 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई. वहीं, एक दिन यानी बीते 24 घंटे में संक्रमण से 161 और लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में अब तक 1,58,607 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.
20 दिसंबर के बाद आज करीब तीन महीने बाद कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले दर्ज किए गए थे.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 2,10,544 मरीज उपचाराधीन हैं यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है. वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.75 प्रतिशत पर आ गई है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,89,897 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 16,637 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं.
भारत में कोरोनावायरस टेस्टिंग की बात की जाए तो, कल तक यानी शनिवार तक कुल 22,67,03,641 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 8,64,368 नमूनों का परीक्षण अकेले 13 मार्च को किया गया है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में एक बार फिर कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. जिसके चलते देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन जैसे कठोर कदम उठाने के संकेत दिए हैं. ठाकरे ने कोरोना के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन जैसे कठोर उपायों को लागू करने के लिए मजबूर नहीं किया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं