विज्ञापन

ट्रंप ने भारत पर फोड़ा 25 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा टैरिफ का बम, जानें कितना है चीन, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश पर 

भारत के अलावा अब ब्राजील दुनिया में सबसे ज्‍यादा अमेरिकी टैरिफ दरों में से एक का सामना कर रहा है. यहां ज्‍यादातर वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगा है. चीन के साथ टैरिफ पर बातचीत अभी भी जारी है

ट्रंप ने भारत पर फोड़ा 25 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा टैरिफ का बम, जानें कितना है चीन, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश पर 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एग्जिक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है.
  • भारत और ब्राजील दोनों को अमेरिका द्वारा सबसे अधिक 50 फीसदी टैरिफ दरों के साथ टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है.
  • कनाडा पर पहले ही 35 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है और अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौते से कुछ छूट मिली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ का बम फोड़ दिया है. बुधवार को उन्‍होंने एक एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर साइन कर दिया है जिसमें अतिरिक्‍त टैरिफ को मंजूरी दे दी गई है. ट्रंप की तरफ से साइन एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर के भारत को 27 अगस्‍त से बढ़ा हुआ टैरिफ अदा करना होगा. ब्राजील के बाद भारत वह दूसरा देश है जिस पर इतना ज्‍यादा टैरिफ लगाया गया है. 

होता क्‍या है टैरिफ 

टैरिफ का मतलब है कि अमेरिका में विदेशी सामान लाने वाली कंपनियों को सरकार को टैक्‍स अदा करना. विशेषज्ञों का कहना है कि ये कंपनियां इसका बोझ उपभोक्ताओं पर डाल सकती हैं. नई टैरिफ दरें सात अगस्‍त से लागू होंगी लेकिन सिर्फ कनाडा पर टैरिफ दर 1 अगस्‍त से लागू हो गया है. इस देश पर ट्रंप ने 35 फीसदी टैरिफ लगाया है. हालांकि अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौते के कारण ज्‍यादातर चीजों को इससे छूट मिली हुई है. 

ब्राजील भी भारत बराबर 

भारत के अलावा अब ब्राजील दुनिया में सबसे ज्‍यादा अमेरिकी टैरिफ दरों में से एक का सामना कर रहा है. यहां ज्‍यादातर वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगा है. चीन के साथ टैरिफ पर बातचीत अभी भी जारी है क्योंकि बीजिंग और वाशिंगटन 12 अगस्त तक टैरिफ न लगाने पर सहमत हुए हैं. मेक्सिको को भी राहत मिली है क्योंकि ट्रंप ने कहा है कि उससे अगले 90 दिनों तक मौजूदा दरों पर ही टैरिफ लिया जाएगा, जिससे 35 फीसदी तक की संभावित वृद्धि टल जाएगी. 

कौन से देश पर कितना टैरिफ 

आइए आपको बताते हैं कि कौन से देश पर अब तक ट्रंप की तरफ से कितना प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. हमने ये आंकड़ें यूएस सेंसेस के इंपोर्ट्स डेटा से लिया है जिसे 1 अगस्‍त को ही अपडेट किया गया है. 

 

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com