प्रतिकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में 12.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,557 मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,959,321 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 45 लोगों ने जान गंवाई है. अब तक भारत में कोरोना वायरस की वजह से 526,212 लोग मर चुके हैं. सक्रिय मरीजों की बात करें तो अभी देश में कोरोना वायरस के 146,322 मामले सक्रिय हैं.
पिछले 24 घंटे में 19,216 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. अब तक 43,286,787 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
वहीं, पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 40,69,241 हुआ है, अब तक कुल वैक्सीनेशन 2,03,21,82,347 हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं