विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

दिल्ली में कोविड के 1,333 नये मामले , महाराष्ट्र में संक्रमण से 4 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,087 नए मामले सामने आए .

दिल्ली में कोविड के 1,333 नये मामले , महाराष्ट्र में संक्रमण से 4 लोगों की मौत
दिल्ली में वायरस संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत
नई दिल्ली:

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,333 नये मामले सामने आए, जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. वहीं, कोराना वायरस संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली. लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने 1,000 के आंकड़े को पार किया है जबकि शहर में संक्रमण दर लगातार आठवें दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहा. शनिवार को संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रहा.

पिछले एक हफ्ते में कोविड के मामलों में क्रमिक रूप से वृद्धि हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड के 1,245 मामले सामने आये थे जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 26 जून को कोविड के 1,891 मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,087 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गयी.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,45,606 हो गई जबकि मृतकों की तादाद 1,48,101 पर पहुंच गई है. राज्य में कल कोरोना वायरस के 1997 मामले सामने आये थे और छह मरीज की जान चली गयी थी.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2259 लोग मुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 78,84,495 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,010 है.

विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 647 नए मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए.

विभाग के मुताबिक फिलहाल कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.84 फीसदी है. संक्रमण दर 4.52 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-पटना में जेपी नड्डा का विरोध, नई शिक्षा नीति वापस लेने की मांग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com