
एलओसी पार करके पाकिस्तान जाने वाले सिपाही चदू बाबूलाल चव्हाण को कोर्ट मार्शल में दोषी करार दिया गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले साल 29 सितम्बर को एलओसी पार करके पाकिस्तान चला गया था
पाक ने 21 जनवरी को चंदू बाबूलाल चव्हाण को भारत को सौंप दिया था
चंदू चव्हाण की तैनाती 37 राष्ट्रीय राइफल्स में थी
सीमा पार करके पाकिस्तान गए भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण को सेना की एक अदालत ने दोषी ठहराया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना की अदालत ने चंदू को तीन महीने कैद की सजा सुनाई है लेकिन सजा की अवधि को अधिकारियों की मंजूरी मिलना अभी बाकी है.
VIDEO : पाक से लौटा चंदू
सिपाही चंदू चव्हाण के मामले की सुनवाई जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा की गई. चव्हाण सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं. उनकी तैनाती 37 राष्ट्रीय राइफल्स में थी. पिछले वर्ष सितंबर में भारत ने नियंत्रण रेखा पार स्थित आतंकी ठिकानों पर सजिर्कल स्ट्राइक की थी जिसके कुछ घंटों बाद सिपाही कश्मीर में सीमा पार कर गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं