असम राइफल्स में सेवारत एक मेजर जनरल को यौन उत्पीड़न के मामले में बिना पेंशन के बर्खास्त कर दिया गया है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मेजर जनरल आरएस जसवाल के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही की पुष्टि की, हालांकि आर्मी चीफ ने जुलाई में ही इस बाबत आदेश दे दिए थे. सेना के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि, 'आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने यौन उत्पीड़न के मामले में मेजर जनरल को दी गई सजा की पुष्टि की है. सेना प्रमुख के फैसले से लेफ्टिनेंट जनरल एमजेएस कहलोन ने आज अंबाला में मेजर जनरल को अवगत कराया.
Army Chief General Bipin Rawat has confirmed the decision of a General Court Martial to dismiss a Major General from Army in connection with a sexual harassment case. pic.twitter.com/taZ0shvpfA
— ANI (@ANI) August 16, 2019
महिला आर्मी अफसर ने अपने सीनियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में किए गए कोर्ट मार्शल में मेजर जनरल की बर्खास्तगी की शिकायत की गई थी. मालूम हो कि कथित यौन उत्पीड़न की घटना 2016 के अंत में उस समय हुई थी जब आरोपी मेजर जनरल की सेना की पश्चिमी कमान के तहत चंडीमंदिर में तैनाती थी. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मेजर जनरल ने कैप्टन रैंक की महिला अधिकारी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं