विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2018

अमित शाह बोल- देश गांधी परिवार की चार पीढ़ियों के योगदान के बारे में जानना चाहता है

शाह ने कहा, ‘मैं आपसे यह अपील करने यहां आया हूं कि येदियुरप्पा को राज्य में पांच साल शासन करने का अवसर दीजिए. वह कनार्टक को नंबर एक राज्य बनाएंगे.’

अमित शाह बोल- देश गांधी परिवार की चार पीढ़ियों के योगदान के बारे में जानना चाहता है
अमित शाह(फाइल फोटो)
हुंगुंड (कर्नाटक): कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी के चलते चुनावी पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.  राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल के कार्यकाल में हुए कार्यों पर सवाल खड़े किये जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश कांग्रेस अध्यक्ष के परिवार की चार पीढ़ियों के योगदान के बारे में जानकारी चाहता है. शाह ने कहा, ‘राहुल गांधी पूरे कर्नाटक में घूम - घूमकर पूछ रहे हैं कि मोदी सरकार ने पिछले चार साल में क्या किया है. हमें राहुल के सवाल का जवाब नहीं चाहिए. आप हमारे चार साल के कार्यों का विवरण क्यों चाहते हैं? देश के लोग आपकी चार पीढ़ियों के योगदान के बारे में पूछ रहे हैं.’

यह भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव मैदान में 2655 उम्मीदवार

उत्तर कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि संप्रग सरकार ने 13 वें वित्त आयोग के तहत कर्नाटक को 88,000 करोड़ रुपये दिये जबकि भाजपा सरकार ने 14 वें वित्त आयोग के तहत 2014 से राज्य का हिस्सा बढ़ाकर 2.19 लाख करोड़ रुपये कर दिया. भाजपा के राज्य प्रमुख बी एस येदियुरप्पा के लिए लोगों से समर्थन मांगते हुए शाह ने कांग्रेस पर 2008 में कर्नाटक की भाजपा सरकार को गिराने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, ‘मैं आपसे यह अपील करने यहां आया हूं कि येदियुरप्पा को राज्य में पांच साल शासन करने का अवसर दीजिए. वह कनार्टक को नंबर एक राज्य बनाएंगे.’ उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सुनामी चल रही है.

VIDEO : कर्नाटक में बीजेपी को जनार्दन रेड्डी की जरूरत, करेंगे प्रचार: येदियुरप्पा​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com