तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामले में मां वनिता शर्मा ने आज एक प्रेस वार्ता की और कहा कि मैं तुनिषा के दोस्त और मीडिया का धन्यवाद देना चाहता हूं. हम चाहते हैं कि जब तक तुनिषा को इंसाफ नहीं मिल जाए ये साथ बना रहे. शीजान खान ने एक दिन तुनिषा को थप्पड़ मारा था. जब उसने उसके मोबाइल में एक और लड़की की चैट देखी थी और पूछा था. वनिता शर्मा ने आगे कहा कि तुनिषा ने कहा था शीजान ने धोखा दिया है. मैं अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आखिरी तक लडूंगी. तुनिषा ने बताया था कि शीजान नशा करता था सेट पर. इससे ज्यादा मुझे पता नहीं.
वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या शीजान मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल रहा था? इसपर तुनिषा की मां ने कहा हां. खुदकुशी के एक दिन पहले मैं सेट पर गई थी शीजान से बात की और पूछा कि ये तूने क्या किया? शीज़ान ने कहा मैं कुछ नहीं कर सकता, आपको जो करना है करो.
तुनिषा की मां ने कहा कि ये मर्डर भी हो सकता है. क्योंकि 15 मिनट में क्या हुआ? उसका शव उतारने शीजान ही था. क्या शीजान को पहले नहीं पता था कि उसका धर्म क्या है? मेरे पति नही हैं. मेरी एक ही बेटी थी. उसे मैंने लाड से रखा था.
उसकी सब इच्छा मैंने पूरी की थी. मुझे टैटू और डॉगी पसंद नहीं है. लेकिन उन लोगों ने टैटू भी करवाया और डॉगी भी घर में रखवाया था. इतना लोगों ने अपने बस में कर लिया था. मैं तो शीजान के साथ उसके परिवार को भी जिम्मेदार मानती हूं. ये खुदकुशी नहीं कुछ और है. ये मेरे मन में आता है. कुछ तो हुआ है. क्योंकि आखिरी वक्त में वह था, उसने ही उतारा. तब वो जिंदा थी. क्या पता उसने कहा कि तू मर जा. मैं चाहती हूं शीजान को सजा मिले. शीजान के फोन में चैट पढ़ने के बाद दोनों में ब्रेकअप हुआ था. श्रद्धा वाली कोई बात नहीं है. तुनिषा खुदकुशी नहीं कर सकती. वो बार बार कहती थी उसके साथ धोखा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं