विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मस्जिद का मुआयना करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव

मेरठ के जली कोठी इलाके की दरी वाली मस्जिद में तबलीगी जमात से आए तीन जमातियों में कोरोना वायरस मिलने के बाद इलाके का मौका मुआयना कर उसे सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया है. खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मस्जिद का मुआयना करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस टीम पर पथराव हुआ है.
लखनऊ:

मेरठ के जली कोठी इलाके की दरी वाली मस्जिद में तबलीगी जमात से आए तीन जमातियों में कोरोना वायरस मिलने के बाद इलाके का मौका मुआयना कर उसे सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया है. खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा. इसमें मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट भी हाथ में पत्थर लगने से घायल हो गए और एक दरोगा मुकेश के भी घायल होने की खबर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे करने पहुंची थी वो भी जान बचाकर भाग खड़ी हुई. बाद में मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई, लेकिन पथराव करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद थे उन्होंने दोबारा भी  पथराव कर दिया और फिर पुलिस को फिर पीछे हटना पड़ा. 

पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को काबू किया और आला अधिकारियों को फोन कर भारी पुलिसबल बुला लिया गया दरअसल, जली कोठी इलाके में जो तीन जमाती कोरोना पॉजीटिव मिले थे उन्हें रात में ही मस्जिद से निकालकर अस्पताल में क्वारेंटाइन करा दिया गया और अब इस इलाके को सील कर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जांच कर रही है. लेकिन वह काम शुरू कर पाती कि पथराव शुरू हो गया. सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि जिन लोगों ने भी पथराव किया है उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मस्जिद का मुआयना करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com