
देश में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 8,586 मामले सामने आए, जबकि 48 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 44, 357, 546 हो गई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 96, 506 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9680 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 733, 624 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 527, 416 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 29,25,342 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,10,31,65,703 वैक्सीनेशन हो चुका है.
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 625 नए मामले सामने आए वहीं सात मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण दर 9.27 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. विभाग द्वारा जारी आंकडों के अनुसार संक्रमण के नए मामले पिछले दिन किए गए 6,744 परीक्षणों से सामने आए. नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,94,448 हो गई और बीमारी से मरने वालों की संख्या 26,427 हो गई. रविवार को, दिल्ली में 7.25 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 942 नए मामले सामने आए थे. शनिवार को, दिल्ली में 11.23 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,109 मामले दर्ज किए थे जबकि पिछले सोमवार को, नगर में 14.57 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,227 मामले दर्ज किए गए थे. उससे पहले, दिल्ली में लगातार 12 दिनों तक 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे.
उधर, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई वहीं 425 नये मामले सामने आए हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार सोमवार को जयपुर में तीन और सवाई माधोपुर में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9614 लोगो की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में संक्रमण के 425 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजो की संख्या 13,05,555 पर पहुंच गई है. प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 3924 उपचाराधीन मामले हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को 741 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. (इनपुट्स भाषा से भी)
ये Video भी देखें : रब्बी शेरगिल ने कहा, 'बिलकिस बानो केस हमारी अंतरात्मा पर एक घाव है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं