कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 3,545 नए COVID-19 केस, कल से 8.2 फीसदी ज़्यादा

Covid-19 Latest Updates: देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 94 हजार 938 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 27 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 002 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 3,545 नए COVID-19 केस, कल से 8.2 फीसदी ज़्यादा

Covid-19 Cases Today: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 3545 नए मामले सामने आए हैं.

नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 3545 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 8.2 फीसदी ज्यादा मामले हैं. एक दिन पहले यानी गुरुवार को देशभर में 3275 ने मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 94 हजार 938 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 27 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 002 लोगों की मौत हो चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हजार के पार बनी हुई है. फिलहाल देशभर में 19,688 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है.  

भारत के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड मौत संबंधी डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट पर सवाल उठाए

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 3549  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 51 हजार, 248 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में 1365 नए COVID-19 केस, संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत पर पहुंचा

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 189.81 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 16,59,843 खुराक लोगों को दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो : कोविड से जितनी मौतें, असली आंकड़ा उससे 3 गुना- WHO