पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 22,252 नए COVID-19 मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल मरीज़ों का आंकड़ा सात लाख के पार कर गया है. कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 7,19,665 पुष्ट मामलों के साथ रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में 467 मरीज़़ों ने जान गंवाई है, जिसके साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 20,160 हो गया है. देशभर में कुल 7,19,665 पॉज़िटिव मामलों में से 2,79,717 सक्रिय मामले हैं.
अभी तक 1,02,11,092 सैंपल टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें 6 जुलाई को कुल 2,41,430 सैंपल टेस्ट किए गए. बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 9.21 है. भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों में 7 लाख का आंकड़ा कुल 159 दिनों में पहुंचा.
देश में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के करीब 29 लाख से अधिक मामले हैं और वह दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. ब्राजील में 64 हजार 867 लोगों ने जान गंवाई है और अमेरिका में एक लाख 29 हजार 947 लोग अब तक कोरोना के शिकार हुए हैं.
भारत की मृत्यु दर आज सुबह 2.8 प्रतिशत थी. जबकि एक सप्ताह पहले यह 3 प्रतिशत और दो सप्ताह पहले 3.2 प्रतिशत थी. तुलनात्मक रूप में देखें तो अमेरिका में मृत्यु दर 4.5 फीसदी और ब्राजील में 4.1 फीसदी है. वहीं, वैश्विक स्तर पर यह 4.7 प्रतिशत है. अमेरिका, ब्राजील और भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं.
वहीं, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले 3 दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में 15.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को प्राप्त डाटा के मुताबिक शहर में रविवार को 1235 नए केस सामने आए जो कि एक दिन में सामने आने वाले केसों की सबसे अधिक संख्या है और पिछले 24 घंटे में चौथी बार लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं सोमवार शाम तक के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 981 केस सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के लिए वैक्सिन बनाने वाली भारतीय कंपनी भारत बायोटेक की तरफ से शुक्रवार को एक आवेदन दिया गया जिसके अनुसार पहले फेज के लिए परीक्षण अगले सप्ताह से शुरु की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षण के पहले दो चरण में 1100 लोग हिस्सा लेंगे. प्रथम चरण के परिणाम के अनुसार अगले चरण की शुरुआत की जाएगी. ICMR (इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च) ने इन परीक्षणों का संचालन करने के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है, जिसमें दिल्ली और पटना में AIIMS शामिल हैं.
VIDEO:पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा, 'लोगों के सहयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होता है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं