राजधानी दिल्ली में बहुत ही जल्दी कोरोनावायरस का इलाज सस्ता हो जाएगा. यहां प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए लोगों को पहले से कम खर्च उठाना पड़ेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर बनाई गई डॉ वी के पॉल समिति ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट दी है, जिसके तहत यह नए रेट जारी किए गए है. डॉ वी के पॉल समिति की रिपोर्ट के मुताबिक ही ये रेट तय किये जाएंगे.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट अस्पतालों में जो नए रेट लागू होंगे वो कुछ ऐसे होंगे-
- साधारण आइसोलेशन बेड- 8,000-10,000
- ICU बिना वेंटीलेटर के- 13,000 से 15,000
- ICU वेंटीलेटर के साथ- 15,000 से 18,000
बता दें कि ये रेट प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज होंगे और इसके अंदर PPE का खर्चा शामिल होगा.
अगर फिलहाल राजधानी के प्राइवेट अस्पतालों की ओर से हर रोज लगाए जाने वाले चार्ज पर नजर डालें तो वो कुछ ऐसा है-
- साधारण आइसोलेशन बेड- 24,000-25,000
- ICU बिना वेंटीलेटर के- 34,000 -43,000
- ICU वेंटीलेटर के साथ- 44,000-54000
इसके अलावा, अभी प्राइवेट अस्पताल PPE का चार्ज अलग से केटेगरी के हिसाब से चार्ज कर रहे हैं.
बता दें कि यह समिति की सिफारिश है लेकिन जैसे ही केंद्रीय गृह मंत्रालय इसे दिल्ली सरकार के पास भेजेगा तो दिल्ली सरकार इसको औपचारिक मंजूरी दे देगी, जिसके बाद दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज सस्ती दरों पर होगा.
इसके इतर यह बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 की टेस्टिंग के दाम भी घटाए गए हैं. गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश आने के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपए कर दी गई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत कुल चार्ज मिलाकर 2400 रुपए करने का फैसला किया है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं