
तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से उसे अपशब्द कहे और धमकी दी.
मैसूरु में एक महिला आशा कार्यकर्ता द्वारा मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बरकरार रखने का सुझाव देने पर उसे धमकी देने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आशा (मान्यताप्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ता सुमय्या फिरदौस मैसूरु के हलीम नगर के स्थानीय लोगों में कोविड-19 के लक्षणों का पता लगाने के लिए सोमवार को दौरे पर थी. उस दौरान फिरदौस ने मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया जिसके बाद तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से उसे अपशब्द कहे और धमकी दी.
यह भी पढ़ें
मीनाक्षी शेषाद्री के बेटे Josh के आगे फेल हैं ऋतिक के दोनों बेटे, 'दामिनी' के लाडले की डैशिंग PHOTOS देख उड़े फैन्स के होश
मीनाक्षी शेषाद्री की बेटी हैं मां की तरह लंबी, ग्लैमरस और स्टाइलिश, PHOTO देख फैन्स की थम गई सांसें, बोले- ये दूसरी दामिनी है
"रघुपति राघव राजा राम, कम वेतन में ज्यादा काम...": MP में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल
पुलिस ने कहा कि आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर महबूब, खलील और जीशान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.
बता दें कि एक दिन पहले ही अल्पसंख्यक बहुल पदारयणपुरा इलाके में पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों का एक दल कुछ लोगों को पृथकवास में भेजने के लिए गया था और दल पर हमला किया गया था. रविवार को हुई इस घटना के सिलसिले में 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.