विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2020

देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, टेस्टिंग में तमिलनाडु टॉप पर, दिल्ली आठवें नंबर पर

देश में कोरोनावायरस के मामले भयानक तेजी से बढ़ रहे हैं. 22 जून की सुबह तक देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है. सोमवार तक देश में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.34% पर पहुंच गया है.

देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, टेस्टिंग में तमिलनाडु टॉप पर, दिल्ली आठवें नंबर पर
सोमवार तक देश में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.34% पर पहुंच गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस के मामले भयानक तेजी से बढ़ रहे हैं. 22 जून की सुबह तक देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है. सोमवार तक देश में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.34% पर पहुंच गया है. देश में 21 जून तक कोरोना के 69,50,493 सैम्पल की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यानी 21 जून को 1,43,267 सैम्पल की जांच हुई है. बता दें कि हर बढ़ते लाख मामलों पर पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में हम एक बार पॉजिटिवटी रेट और टेस्टिंग रेट पर आंकड़ों के जरिए नजर डाल रहे हैं.

1 लाख, 2 लाख, 3 लाख और 4 लाख मामले आने पर देश का पॉजिटिविटी रेट क्या रहा? 

  • 19 मई (1,01139 लाख केस)- पॉजिटिविटी रेट: 4.89%
  • 3 जून (2,07,615 लाख केस)- पॉजिटिविटी रेट : 6.49%
  • 13 जून (3,08,993 लाख केस)- पॉजिटिविटी रेट: 7.97%
  • 21 जून (4,10, 461)- पॉजिटिविटी रेट: 8.08%
  • आज का पॉजिटिविटी रेट: 10.34%

टेस्टिंग रेट क्या रहा है?

21 जून तक के टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु टेस्ट में सबसे ऊपर चल रहा है, वहीं दिल्ली 8वें नंबर पर है.

  • तमिलनाडु : 7,71,263
  • महाराष्ट्र : 7,70,711
  • राजस्थान : 6,10,393
  • आंध्रप्रदेश : 5,29,206
  • कर्नाटक : 5,05,786
  • उत्तरप्रदेश : 4,49,108
  • पश्चिम बंगाल : 3,72,370
  • दिल्ली : 3,20,932
  • गुजरात : 3,18,697

हर लाख बढ़ते मामलों पर प्रदेशों की टेस्टिंग रफ्तार क्या रही है?

महाराष्ट्र : 

  • 19 मई (जब मामला 1 लाख पहुंचा) : टेस्ट -3,04,446
  • 03 जून (जब मामला 2 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 5,05,564
  • 13 जून (जब मामला 3 लाख पहुंचा) टेस्ट - 6,49,092
  • 21 जून (जब मामला 4 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 7,70,711

तमिलनाडु 

  • 19 मई (जब मामला 1 लाख पहुंचा) : टेस्ट - 2,93,868
  • 03 जून (जब मामला 2 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 4,81,974
  • 13 जून (जब मामला 3 लाख पहुंचा) टेस्ट - 6,22,080
  • 21 जून (जब मामला 4 लाख पहुंचा ) टेस्ट : 7,71,263

दिल्ली 

  • 19 मई (जब मामला 1 लाख पहुंचा) : टेस्ट - 1,17,558
  • 03 जून (जब मामला 2 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 1,89,468
  • 13 जून (जब मामला 3 लाख पहुंचा) टेस्ट - 2,36,801
  • 21 जून (जब मामला 4 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 3,20,932

गुजरात 

  • 19 मई (जब मामला 1 लाख पहुंचा) : टेस्ट - 1,56,392
  • 03 जून (जब मामला 2 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 2,26,922
  • 13 जून (जब मामला 3 लाख पहुंचा) टेस्ट - 2,81,374
  • 21 जून (जब मामला 4 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 3,18,697

उत्तर प्रदेश 

  • 19 मई (जब मामला 1 लाख पहुंचा) : टेस्ट - 1,70,509
  • 03 जून (जब मामला 2 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 2,79,414
  • 13 जून (जब मामला 3 लाख पहुंचा) टेस्ट - 3,66,514
  • 21 जून (जब मामला 4 लाख पहुंचा ) टेस्ट - 4,49,108
वीडियो: दिल्ली में कोरोना से जंग के लिए बनेगी नई रणनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com