Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस की महामारी के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर मंडी (Delhi's Azadpur Sabzi Mandi) के लिए नई व्यवस्था तैयार की है. मंगलवार से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुलेगी. सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सब्जी-फलों की एक साथ बिक्री होगी जबकि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मंडी के अंदर ट्रकों की आवाजाही हो सकेगी. मंडी में लोगों की 'भीड़' पर रोक लगाने के लिए हर 4 घंटे के ब्रेक पर 1000 टोकन जारी किए जाएंगे यानी कि 4 घंटे के अंतराल में मंडी के अंदर एक हजार से ज्यादा खरीदार नहीं रहेंगे जिससे मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
देश की राजधानी में सब्जी-फलों की बढ़ती कीमत और किसानों को उपज का सही मूल्य मिलने की आ रही शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसलाकिया गया है. पिछले हफ्ते आजादपुर मंडी में बनाई गए व्यवस्था के अंतर्गत सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री हो रही थी जबकि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फलों की बिक्री की जा रही थी. इस सिस्टम के अंतर्गत केवल 4000 सब्जी खरीदार और इतने ही फल खरीदार पूरे दिन के दौरान मंडी के अंदर एक तय समय में आ-जा सकते थे लेकिन इस व्यवस्था में कई तरह की शिकायतें आने के बाद दिल्ली सरकार ने अब नई योजना बनाई है.
शेड के अंदर लागू रहेगा ऑड-ईवन नियम
शेड के अंदर ऑड इवन सिस्टम (Odd-Even Rules) जारी रहेगा यानी एक दिन जिस शेड के अंदर काम हो रहा है अगले दिन वह बंद रहेगा और 1 दिन जिस शेड में काम नहीं हुआ अगले दिन वहां पर काम होगा. जो भी दुकानदार 'सोशल डिस्टेंसिंग' का पालन करता-करवाता हुआ नहीं पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं, इसकी निगरानी मंडी प्रशासन सीसीटीवी कैमरों के जरिए करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं